राज्य

रोडवेज बस में कंडक्टर से टिकट को लेकर हुआ विवाद,आधा घंटे तक सड़क पर खड़ी रही रोडवेज बस

मैनपुरी/विछवा: थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर कस्बा बिछवा के समीप छिबरामऊ रोडवेज बस डिपो में कंडक्टर व सवारियों के बीच में टिकट बनाने को लेकर मारपीट हुई उसके बाद चालक ने बस को सड़क पर खड़ा कर दिया जिसके बाद गर्मी में काफी देर तक परेशानियों को सवारियों को असुविधा हुई मामले की सूचना पर 112 नंबर पुलिस में पहुंचकर कंडक्टर में सवारियों को समझौता कराकर बस को रवाना कर दिया।

सुरक्षा के मद्देनजर किशनी तहसील में भारी संख्या में मौजूद रहा पुलिस बल

गुरुवार को छिबरामऊ से एक रोडवेज बस रवाना हुई जिसमें भोगांव से सवारियां बैठी जिसमें कंडक्टर शैलेंद्र पुत्र विनोद निवासी नगला देवी नवीगंज ने टिकट बनवाने के लिए सवारी से कहा तो एक सवारी पुष्पेंद्र पुत्र करण सिंह निवासी मौजपुर भोगांव से टिकट पर पैसे काम देने को लेकर कहां सुनी हुई इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए कंडक्टर ने वैग छीनने का आरोप लगाया तो यात्री ने बस से नीचे फेंकने का आरोप भी लगाया चालक ने बस को कस्बा विछवा के समीप खड़ा कर दिया मामले की सूचना 112 नंबर को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों को समझाया टिकट बनाने के बाद यात्रियों को रवाना कर दिया गया इसी बीच बस आधा घंटे तक खड़ी रही जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button