भारत को दहलाने की थी साजिश, लश्कर के 6 आतंकी गिरफ्तार, जम्मू में आतंकी फंडिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी आज हासिल हुई है. पुलिस ने जम्मू में आतंकी फंडिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और अब तक 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है. बताया जा रहा है आतंकवादी भारत को दहलाने की साजिश रच रहे थे. आईजी मुकेश सिंह ने बताया, जम्मू में एक टेरर फाइनैंसिंग नेटवर्क जो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को पैसे पहुंचने की कोशिश कर रहा है, इस खबर पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप जम्मू ने मुदासिर फारूक भट से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने लश्कर के साथ अपने संबंधों को स्वीकारा. जम्मू पुलिस महानिरीक्षक ने बताया, हमारे पास 15 अगस्त को लेकर किसी भी आतंकी गतिविधि योजना के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन हां यह फिर से सक्रिय करने का प्रयास था और शायद, वे भविष्य में कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे थे. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया, हमने एमएफ भट्ट से अधिक जानकारी एकत्र की और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें, तौकीर अहमद भट, आसिफ भट, खालिद लतीफ भट, गाजी इकबाल और तारिक हुसैन मीर शामिल हैं.