यूपी सहित इन राज्यों में हो सकती है बारिश,श (rain)

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में प्री-मानसून की बारिश (rain) की शुरुआत हो चुकी है तो वहीं कई राज्यों में अभी भी लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. तापमान अभी भी कुछ जगहों पर 40 डिग्री सेल्सियस के पार रह रहा है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में नॉर्थ-ईस्ट, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में हल्के से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा, झारखंड के कुछ इलाकों में, बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह व लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, पश्चिमी हिमालय व पश्चिमी मध्य प्रदेश व गुजरात में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर ओडिशा, दिल्ली, झारखंड, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम बिहार में अगले 24 घंटों में एक या कई जगहों पर लू की स्थिति बन सकती है.
पूर्वी राजस्थान, पंजाब हरियाणा व उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वहीं बीते मंगलवार को राजस्थान में अचानक और तेज प्री मानसून बारिश हुई. राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर व फलोदी के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र में पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश तेज हुई. बाड़मेर में 76 मिमी के साथ और जैसलमेर व बीकानेर में क्रमशः 14 मिमी व 18 मिमी बारिश दर्ज की गई. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात राज्य में बीते मंगलवार को यानी कि 14 जून को पहले ही कई हिस्सों में प्री मानसून की बारिश हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार सुबह 8:30 बजे से राजकोट में 30 मिमी, कांडला में 21 मिमी, सुरेंद्रनगर में 9 मिमी, भुज में 5 मिमी, ओखा में 4 मिमी और महुवा में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई. आज दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दीव के साथ गुजरात के चरम दक्षिणी हिस्सों में प्रवेश कर लिया है. आम तौर पर, सौराष्ट्र और मध्य गुजरात में 18 और 20 जून के आसपास मानसून की शुरुआत होती है.