अखिलेश यादव की कुंडली में 25 साल तक नहीं है सत्ता – केशव प्रसाद मौर्य
किशनी।रविवार को क्षेत्र के शमशेरगंज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।उन्होंने अखिलेश यादव पर चुनाव में रुपये बांटने का आरोप लगाया।डिप्टी सीएम ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
सपाई अगर रुपये दें तो ले लेना,वोट भाजपा में डाल देना
रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर नगर के दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में उतरा।वहां से वह कार से शमशेरगंज की जनसभा में पहुंचे।शमशेरगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहाकि उन्होंने एक ज्योतिषी को अखिलेश यादव की कुंडली दिखवाई थी जिसमें इनके भाग्य में 25 साल तक सत्ता नहीं है।इनके शासन में गुंडागर्दी चरम पर थी इसलिए ये हर चुनाव लगातार हारते जा रहे हैं।अखिलेश यादव नेताजी के नाम पर वोट मांग रहे हैं।भाजपा ने हमेशा मुलायम सिंह का सम्मान किया लेकिन अब नेताजी नहीं हैं।अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार कर अरबों की सम्पत्ति इकट्ठी कर ली जिसका प्रयोग चुनाव में कर रहे हैं इसका संज्ञान चुनाव आयोग भी लेगा।यहां की जनता इनसे रुपये भी ले ले और भाजपा में वोट डाल दे
किशनी के शमशेरगंज में जनसभा में गरजे डिप्टी सीएम
सपा सरकार में मैनपुरी में गुंडागर्दी चरम पर थी सपाई दिनदहाड़े लोगों को लूट किया करते थे।अब योगी जी की सरकार में जनता खुद को पूरी तरह सुरक्षित समझ रही है।इस बार मैनपुरी में हर हाल में कमल खिलेगा।कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री ओमजी दुबे,मण्डल अध्यक्ष हृदेश शाक्य,आदित्य दीक्षित ने डिप्टी सीएम का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।सम्मेलन में पूर्व प्रधान शिवबक्स शाक्य व कुरंसडा प्रधान श्रीकांत शाक्य,नगला नीम के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शिवराज सिंह यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने रामनामी दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान,विधायक ममतेश शाक्य,हर्षवर्धन सिंह,रमाशंकर तिवारी,प्रेम सिंह शाक्य,प्रदीप तिवारी,प्रियरंजन आशू दिवाकर,राहुल राठौर,प्रिया शाक्य,मनेश चौहान ओम जी दुबे,विशाल बाल्मीकि,नीरज पांडे,रमेशचन्द्र गुप्ता,हृदेश शाक्य,शेखर चौहान,सुखदेव तोमर,बीनू चौहान,आदेश गुप्ता,ब्रजेश त्रिवेदी,शिवबख्श शाक्य,आदित्य दीक्षित,पीयूष गुप्ता,विनोद चतुर्वेदी,दीपू राठौर,पारस गुप्ता,जितेंद्र चौहान,शिवानू चौहान,अनुज तिवारी,दीपू राठौर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप तिवारी ने किया।