अपराध
पति से कोई शिकायत नहीं पर ससुर करता है मारपीट , पीडिता ने दी तहरीर, पुलिस ने किया मामला दर्ज !
किशनी – थानाक्षेत्र के गांव रंगपुर कैथोली निवासी पूजा पत्नी सुखेन्द्र कठेरिया ने बताया कि उनके पति बाहर रहकर नौकरी करते हैं। वह घर पर बच्चों के साथ रहती है। आरोप है कि पूजा का ससुर बदनसिंह पुत्र मोतीलाल कठेरिया अक्सर उनके साथ मारपीट और गालीगलौज करता है। रविवार को भी उनके ससुर ने उनके गालीगलौज कर मारपीट की। इसके पूर्व भी कई बार मारपीट कर चुका है। बताया कि वह अपने पिता अशोक पुत्र नाथूराम निवासी नगला लक्षी थाना ऊसराहार इटावा के साथ थाने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।