अंतराष्ट्रीय

पाकिस्तान ( Pakistan.)के 24 प्रमुख शहरों में साफ पानी की सुविधा नहीं

कराची. पड़ोसी देश पाकिस्तान ( Pakistan.) अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. देश में इतनी महंगाई है कि लोगों को खाने के लिए तरसना पड़ रहा है. आटा, दाल, चावल और गेंहू की कीमतें आसमान छू रही हैं. पाकिस्तान के आम लोग इस समय पाकिस्तान की महंगाई और अन्य परिस्थितियों से हलकान हो रहे हैं. हाल ही में आई एक और रिपोर्ट ने शहबाज शरीफ सरकार की नींद हराम कर दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानी लोगों को गंदा पानी पीकर जीना पड़ रहा है.
पाकिस्तान के 24 प्रमुख शहरों में साफ पानी की सुविधा नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन शहरों में रहने वाले 80 प्रतिशत लोगों के पास साफ पानी उपलब्ध नहीं है. वहीं कराची के 1.6 करोड़ झुग्गीवासियों के पास पीने के लिए पानी नहीं है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी आजादी के बाद से इस समय सबसे गंभीर पानी की कमी की दिक्कत से जूझ रहा है.

2025 तक बंजर हो जाएगा पाकिस्तान
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को इस मामले में चेतावनी दी है. IMF ने कहा है कि अगर उचित कदम नहीं उठाए गए तो साल 2025 तक पाकिस्तान पूरी तरह से सूखा और बंजर हो जाएगा. देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या के कारण पानी की डिमांड बढ़ गई है. एशियन लाइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले समय में पानी की डिमांड 274 मिलियन एकड़-फीट तक पहुंच सकती है.

बिगड़ रहे हैं हालात
पाकिस्तान में जल संकट का असर लोगों के बीच पहले से ही महसूस किया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में जो पानी की सुविधा है उसकी गुणवत्ता बेहद ही खराब है. इसमें अक्सर मल और अन्य स्वास्थ्य संबंधी खतरे होते हैं. पाकिस्तान में, जहां 65 प्रतिशत से अधिक आबादी दूषित पानी के संपर्क में है और लाखों लोग अपने पीने के पानी में आर्सेनिक पाते हैं.

कराची में समस्या काफी गंभीर
कराची में हालात इतने गंभीर बन गए हैं कि कराची एयरपोर्ट को भी पानी की पूरी सप्लाई नहीं हो पा रही है. एयरपोर्ट की पानी की जरूरत 800,000 गैलन प्रतिदिन होती है लेकिन एयरपोर्ट को हर रोज 500,000 गैलेन पानी दिया जा रहा है. आर्थिक तंगी के बीच पानी की कमी पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख देगी. एक्सपर्ट ने चिंता जाहिर की है कि पाकिस्तान की हालत कहीं श्रीलंका जैसी ना हो जाए

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button