धर्म - अध्यात्म

नौकरी में हमेशा रहती है परेशानी( परेशानी)

सूर्य देव : ग्रहों का कमजोर और मजबूत होना प्रत्येक राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालता है. ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव अगर किसी जातक की कुंडली में कमजोर स्थिति में हो तो उस व्यक्ति को न सिर्फ घर पर, बल्कि अपने कार्यक्षेत्र में भी अनेक परेशानियों ( परेशानी) का सामना करना पड़ सकता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, कमजोर सूर्य की निशानी और उसके सरल ज्योतिष उपाय, जिन्हें अपनाकर आप कुंडली में मौजूद कमजोर सूर्य को मजबूती प्रदान कर सकते हैं.

कमजोर सूर्य के लक्षण
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उसका देवता, गुरु और पिता साथ नहीं देते.
2. जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, ऐसे जातकों का सोना गुम जाता है या चोरी हो जाता है.

3. ऐसे जातकों को नौकरी में झूठे आरोपों का सामना करना पड़ता है या फिर उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ता है.
4. सूर्य ग्रह के कमजोर होने से मनुष्य को हृदय, पेट और आंखों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

5.कमजोर सूर्य की वजह से मनुष्य में बेहद अहंकार आ जाता है, जिसके कारण वह स्वयं का नुकसान करने लगता है.

सूर्य को मजबूत करने के उपाय
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर स्थिति में है तो उस व्यक्ति को रविवार का व्रत करना चाहिए.
2. कमजोर सूर्य को मजबूती देने के लिए प्रतिदिन उगते सूरज को अर्घ्य देना लाभकारी माना जाता है.
भगवान विष्णु की उपासना करने से भी कमजोर सूर्य को मजबूती मिलती है.
3. जब भी घर से बाहर जाएं थोड़ा सा मीठा खाकर, उसके ऊपर पानी पीकर ही घर से बाहर निकले. ऐसा करने से कमजोर सूर्य को मजबूती मिलती है.

4. वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है उसे बंदर, पहाड़ी गए या कपिला गाय को भोजन कराना चाहिए.
5. कमजोर सूर्य को मजबूत करने के लिए गायत्री मंत्र और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
6. सूर्य को मजबूत करने के लिए तांबा गेहूं और गुड़ का दान करना चाहिए.
7. ॐ रं रवये नमः या ॐ घृणी सूर्याय नमः मंत्र का 108 बार यानी 1 माला जाप करना चाहिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button