राज्य

दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम ( weather )बिगड़ने की आशंका

नई दिल्ली. पूरे दिल्ली-NCR और उससे आस-पास के इलाकों में अलग-अलग जगहों पर आज तड़के तेज आंधी और गरज के साथ जमकर बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही 4 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम ( weather ) का मिजाज बिगड़ने की आशंका जताई थी. आईएमडी ने 4 अप्रैल को तड़के अपने एक ट्वीट में कहा था कि दिल्ली से लगे हरियाणा के रोहतक, भिवानी और यूपी के बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, बुलंदशहर, नरोरा, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, मथुरा और राजस्थान के डीग में जमकर बारिश होने की उम्मीद है.

आईएमडी की उम्मीद के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में आज सुबह जमकर बारिश और आंधी के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हुईं. आईएमडी ने इस आंधी-बारिश के दौरान लोगों को संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के भी सुझाव दिए. आईएमडी के मुताबिक तेज बारिश से दिल्ली-NCR के निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है. बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं और ट्रैफिक जाम लग सकता है. इनसे बचाव के लिए लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है. इसके साथ ही ओले गिरने से खुली जगहों पर लोग और मवेशी घायल हो सकते हैं. आईएमडी के मुताबिक तेज आंधी से कई चीजें उड़ सकती हैं. लोगों से घरो के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद करने और अगर संभव हो तो यात्रा से बचने की सलाह दी गई.

मौसम विभाग ने 4 अप्रैल को उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में गरज के साथ बिजली गिरने और आंधी के बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 4 अप्रैल को जोरदार बारिश होने की संभावना है. आज उत्तराखंड में कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. जबकि 5 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में काफी व्यापक रूप से आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में इसके सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button