दलित बस्ती के आसपास जल भराव से बीमारियां फैलने का बना हुआ है खतरा

आलीपुर खेड़ा/मैनपुरी- विकासखंड सुल्तानगंज के ग्राम आलीपुर पट्टी में दलित बस्ती के आसपास जल भराव के कारण तरह की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ हैI तालाब का पानी ओवर होने के बाद बरसात का पानी बस्ती के आसपास भर जाता है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैल जाती हैं l आए दिन बुजुर्ग, बच्चे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं ,एवं पानी का निकास न होने के कारण तालाब के आसपास की धान की फसले सैकड़ो वीघा जलमग्न हो गई है l बेवर ब्रांच की नहर से निकलने वाला रजवाहा का पानी अगर एक सप्ताह के लिए अगर बंद कर दिया जाए तो बस्ती का पानी रजबहा में निकाला जा सकता है l ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रास्ता को पक्का बनवाने के साथ- साथ पानी के निकास की व्यवस्था कराई जाए जिससे हम ग्रामीण वासियों को बरसात के पानी के जल भराव से निजात मिल सके |इस मौके पर प्रदीप कुमार,गौरव, अवनीश कुमार, शमशेर सिंह,अंकित कुमार, मलखान सिंह, राम खिलाड़ी, प्रमोद कुमार ,पुष्पराज, शैलेंद्र, दाताराम आदि मौजूद थे l