दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं जो भ्रष्टाचार में कंठ तक डूबा न हो

New Delhi:आबकारी घोटाले में सीबीआई के समन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने रविवार को उन्हें बुलाया है और वह जरूर जाएंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहना चाहते हैं कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं हो सकता जो भ्रष्टाचार में कंठ तक न डूबा हो. केजरीवाल ने कहा कि पहले नंबर थ्री को अरेस्ट कियाए फिर नंबर टू को अरेस्ट किया. यह सब इसलिए किया, क्योंकि पीएम मोदी ईडी और सीबीआई के जरिए उनकी गर्दन को पकड़ना चाहते हैं आबकारी घोटाले में उन्हें फंसाने के लिए रोज किसी न किसी व्यक्ति को पकड़ा जाता है, उसे मारा.पीटा जाता है और उससे बयान पर दस्तखत कराए जाते हैं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल से जांच चल रही है. अब ये आरोप लगा रहे हैं कि 100 करोड़ की रिश्वत ली गई. इन्होंने 400 से अधिक रेड की. मनीष सिसोदिया के घर के गद्दे तक फाड़ दिएए लेकिन ढेला तक नहीं मिला. ऐसे में पीएम मोदी को बताना चाहिए कि भ्रष्टाचार हुआ है तो ये 100 करोड़ रुपए कहां गए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि आखिर ये चल क्या रहा है.