बिहारब्रेकिंग न्यूज़

‘फिर वो कहने लगते हैं कि मित्रता निभाने आए’-सम्राट चौधरी

Bihar:नीतीश कुमार विपक्षी एकता की कवायद में मंगलवार को नवीन पटनायक से मिलने ओडिशा पहुंचे. बुधवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एक मंच पर लाने की कवायद में लगे है. इधर बीजेपी नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की कवायद पर तंज कर रही है. बीजेपी नेता और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार मेमोरी लॉस सीएम बन गए हैं. वह पटना में कहते हैं कि विपक्षी एकता के लिए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिलने जा रहे हैं. ओडिशा पहुंचने के बाद वह भूल जाते हैं कि वह वहां क्यों गए थे और फिर वो कहने लगते हैं कि मित्रता निभाने आए हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button