main slideअपराध
हुसैनगंज इलाके में फिर हुई चोरी की वारदात, मोबाइल की दुकान में शटर तोड़कर हुई लाखों की चोरी !
फतेहपुर (राजू गोस्वामी ) – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के 7 मील स्थित RS टेलीकॉम की दुकान में शटर तोड़कर किया लाखों का माल पार! स्थानीय पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद बढ़ रही है चोरी की वारदात! भुक्तभोगी के अनुसार 40 हजार की नगदी सहित 25 एंड्रॉयड मोबाइल चुरा ले गए अज्ञात चोर! भुक्तभोगी ने हुसैनगंज थाने में दी तहरीर, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस! हुसैनगंज थाना क्षेत्र के 7 मील के समीप की घटना!