अपराध

कुरावली क्षेत्र में हुई चोरी, चोरों ने ताला तोड़ उड़ाए आभूषण, रिपोर्ट दर्ज !

कुरावली-  कुरावली क्षेत्र में चोरों ने ताला तोड़, कर ली लाखो की चोरी। सर्द रातो का सहारा ले कर चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और घर से उड़ा ले गए अभूषद और नगदी। पीड़ित घटना की शिकायत लेकर पहुची कुरावली थाने पर। दरहसल पूरा मामला बीती कुछ दिन पहले आदी रात की है। जनपद मैंनपुरी के थाना व तहसील कुरावली क्षेत्र ग्राम अशोक पूरा, खटकानी में अवदेश पुत्र रक्षपाल के घर 30 जनवरी 2023 को आदी रात में घर का ताला तोड़ के चोर घर मे घुस आए।

जिन्होंने अलमारी और बक्से का ताला तोड़ आभूषण और नकदी उड़ा ले गए। चोरों ने इस चोरी को इतनी शातिराना तरीके से अंजाम दिया कि घर वालो की नींद तक ना खुली और जब वे जागे तो सब कुछ लूट चुकी थी। जिसकी शिकायत लेके पीड़ित कुरावली थाने पहुचा और अपनी आपबीती सुना कर थाने में शिकायत दर्ज कराई। तो वही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाच शुरू कर दी और जल्द चोरों को पढ़ने की भी बात कही।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button