रिहायशी क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में चोरी ,आधुनिक चोर लाखों के जेवर के साथ कैमरा डिबीआर भी ले गए
विचार सूचक – ( विपिन द्विवेदी ) – बिंदकी फतेहपुर थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अलका ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरी की भीषण वारदात को अंजाम दिया गया है दुकान के संचालक ने बताया कि शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हो गए और दुकान में रखे करीब हजारों रुपए नगद व 12 से 14 लाख के चांदी और सोने का गहना लेकर फरार हो गए घटना की सूचना कल्याणपुर थाना पुलिस को दे दी गई है , चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई फॉरेंसिक टीम चोरों के सूत्र खगालने में जुटी, इतना ही नहीं चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी खोल लिया और अपने साथ ले गए, हालांकि यह इलाका पुलिस थाना से कुछ ही दूर पर है अगर यहां पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी होती तो शायद दुकान में चोरी की वारदात टल जाती मगर इलाके में ना तो कोई पुलिस गश्त पर थी ना ही कोई पुलिस बल तैनात था जिसके कारण रेवाड़ी कस्बे में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है,ज्ञात रहे की कुछ दिन पूर्व चोरों ने मुरादीपुर कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान पर धावा मारा था चोरों के हाथ असफलता हाथ लगा था।