प्रमुख ख़बरें
चिकित्सक के घर पर हुई चोरी
विचार सूचक,बिजनौर
नगीना:मात्र 36 घण्टे पूर्व एक चिकित्सक के घर पर हुई चोरी की घटना का नगीना पुलिस ने खुलासा करतें हुए घटना में शामिल आरोपियों को चोरी की गयी लाईसेंसी रिवाल्वर, नकदी,आभूषण व घटना में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
गौरतलब है कि 15.अप्रैल.2024 को मुहल्ला लाल सराय निकट गन्ना विकास सोसायटी नहर पर निवासी डॉ अशोक कुमार गुप्ता पुत्र शिवनाथ गुप्ता के मकान पर अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोडकर घर मे रखा एक लाईसेंसी रिवाल्वर 32 बोर, 50000/- रुपये की नकदी,दो सोने की अंगूठी,06 चांदी के सिक्के चोरी कर लिये थे।जिस पर नगीना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुअसं108/2024 धारा 457/380 भादंवि के तहत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान घटना स्थल के आसपास स्थापित विभिन्न सीटीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया,तो घटना स्थल के आसपास के कैमरों मे दिनांक 13/14.04.2024 की रात्रि मे एक व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में चिकित्सक के घर की छत की ओर जाता व कुछ समय बाद आता दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज/साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने घटना में अवनीश कुमार पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम रावलहैडी खजूरी थाना नगीना देहात का नाम प्रकाश में आया।पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल अवनीश कुमार पुत्र उत्तम सिंह को गिरफ्तार किया।पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गयी एक लाईसेंसी रिवाल्वर, 7080/- रुपये नकद,सफेद धातु की पत्तानुमा प्लेट, सफेद धातु के कुल 07 सिक्के, एक लाल रंग व पीली धातु की मूर्ति, एक कंठी माला सफेद धातू, तीन कंगन पीली धातू, कान का टॉप्स पीली धातू, 5.99 किलोग्राम के सिक्के(एक व दो रुपये),काले/नीले रंग का बैग व घर के ताले तोडने मे प्रयोग किया गया एक सब्बल बरामद किया।बरामदगी पर अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी।पूछताछ में उसने बताया कि वह डॉ अशोक गुप्ता के यहाँ कई बार दवा लेने जा चुका है,और चिकित्सक के बारे में पूरी जानकारी थी। कुछ दिन पूर्व जब वह दवा लेने के लिये डॉ अशोक कुमार गुप्ता के क्लीनिक पर गया तो वहां पर पता चला कि वह अपने बेटे के पास जौधपुर(राजस्थान) गये हैं तथा उन्हें आने मे काफी समय लगेगा।अशोक कुमार गुप्ता के मकान के बराबर मे सन्तोष लाला की एक लॉज है,जिसमे किराये पर कमरे मिलते हैं और इस लॉज की छत डा अशोक के मकान से मिलती है।उसने लॉज के मैनेजर से 400/- रुपये मे कमरा किराये पर लिया और शनिवार की रात्रि में छत के रास्ते से डॉ अशोक कुमार गुप्ता के मकान में प्रवेश कर सब्बल से मकान व अलमारी के ताले तोडकर सुनियोजित तरीके से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।