main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

दर्शकों का स्वागत करने को तैयार हैं राजधानी के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को फिर से खोलने की अनुमति मिलने के बाद राज्य का मनोरंजन उद्योग दर्शकों को लुभाने की तैयारियों में जुट गया है। सरकार ने 15 अक्टूबर से सशर्त सिनेमाघरों, नाटकघरों और मल्टीप्लेक्स को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन प्रांतीय राजधानी में इन्हें शुक्रवार 16 अक्टूबर को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है ताकि सप्ताहांत पर दर्शकों को लुभाया जा सके। गोमती नगर के वेव मल्टीप्लेक्स के सहायक प्रबंधक ऋषि मिश्रा ने बताया, ”मल्टीप्लेक्स के सभी 35 कर्मचारियों और प्रबंधक स्तर के अधिकारियों की बुधवार से ही कोविड-19 जांच की जा रही है। संक्रमण मुक्त कर्मचारी ही काम पर आएंगे। प्रत्येक शो के बाद सिनेमाघर, स्क्रीन को सेनिटाइज किया जायेगा। सभी कर्मचारियों के लिए मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य होगा।  शहर के लालबाग इलाके में स्थित नावेल्टी सिनेमा के प्रबंधक राजेश टंडन ने बताया, ”हम अपना दो स्क्रीन का थियेटर 16 अक्टूबर से शुरू करेंगे। कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच आज हुई है और रिपोर्ट कल तक आएगी। इस दौरान हम ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा देंगे। वहीं एक अन्य सिनेमाघर शुभम के प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने बताया, ”सभी कर्मचारियों की कोविड-19 जांच की जा रही है, उसके बाद दो दिन तैयारियों में लगेगा। हम 16 अक्टूबर से शो शुरू करेंगे। सिनेमाघरों आदि को खोलने की अनुमति देने के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरुप कल मंगलवार को राज्य में निर्देश जारी किए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button