प्रमुख ख़बरें

एलाऊ गांव के युवाओं ने अनोखी तरह से मनाई होली,अबीर गुलाल लगाकर ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके ग्रामीण

मैनपुरी,होली का पर्व क्षेत्र भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। होलिका दहन के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियों का इजहार किया। शाम के समय एक-दूसरे के घर जाकर गले मिलकर होली की बधाई दी। वही त्योहारों की पुरानी परंपराएं खत्म होती चली जा रही हैं। वही एलाऊ गांव के युवाओं ने टोली बनाकर परंपराएं सुचारू रखने के लिए ढोल नगाड़े पर फाग गाते नजर आए।

40 लीटर कच्ची शराब सहित दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुरुवार भोर से ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग रंग व गुलाल उड़ाते हुए नजर आए। कोई बाइक से होली आई रे तो कोई ढोल नगाड़ों पर झूमते हुए होलिका के गीत गा रहा था। हर तरफ उड़ता गुलाल इस गुलाल में खुशबू पर झूमते हुए लोग होली मना रहे थे। इस तरह की नजारे हर तरफ दिखाई दिए। दोपहर बाद ग्रामीणों के द्वारा पूरे गांव में चौपाई निकाली गई। जिसमें गांव के बड़े बुजुर्ग ढोल नगाड़े पर फाग गाते नजर आए। युवा हाथों में गुलाल की बोरी लेकर एक दूसरे को रंग लगा रहे थे। छोटे बच्चे भी पिचकारी से एक दूसरे पर रंग डालते दिखे, वही होली के दौरान युवाओं में एक अलग उत्साह दिखा। इस अवसर पर प्रवेश मिश्रा, सर्वेश चौहान, सूरज सिंह, अतुल चौहान, सुभाष दिवाकर, संजू कुमार, गौतम पाल, विनोद खन्ना, सुधीश सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button