अपराधउत्तर प्रदेश
किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया युवक !
जनपद मैंनपुरी के तहसील क्षेत्र में बीते दिनों किशोरी को एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने थाना पहुच शिकायत की। आपको बताते चले कि युवती के ही रिश्तेदारी में से युवक अभिलाख उर्फ सन्तोष पुत्र रामौतार निवासी गदनपुर, कुर्रा व लड़के की इस वारदात में सयोगी विनय पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी गदनपुर, कुर्रा शातिराना तरीके से भगा ले गए। जब तक परिजनों को पता चलता बहुत देर हो चुकी थी। मामले की कानूनी कार्यवाही करते हुए युवती के पिता ने थाने में शिकायत करते हुए युवक पर आरोप लगाया कि किशोरी को नामज़द युवक बहला फुसला कर भगा ले गए। जिसकी थाना पुलिस ने जाच करते हुए लिखा पढ़ी कर रिपोर्ट दर्ज कर ली, और छापा मारी कर युवती को ढूढने में जुट गई। तो वही अभी पुलिस के हाथ कुछ नही लगा है दोनों फरार चल रहे है।