बडी खबरें
मजदूरी पर गया युवक, गेहूं कटर में फसा मौके पर मौत !

मैनपुरी – औछा थाना क्षेत्र के गाँव में गेहूं की थ्रेसिंग करते समय मजदूर की हुई मौत, आपको बता दे कि आज रात मधन निवासी सहनुद्दीन(40)मजदूरी कर अपने परिवार का भरण – पोषण करते हैं।बुधवार रात वह क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी अनुज कुमार के खेत पर चल रही गेहूं की थ्रेसिंग पर मजदूरी कर रहे थे।रात करीब 10 बजे वह गेहूं के गट्ठर को उठाकर थ्रेसर में डाल रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह थ्रेसर की पंखुड़ियों में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए।जब तक ट्रैक्टर को बंद किया गया तब तक उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची औंछा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।