अपराध
घर से पड़ोसी गांव जाने की कहकर गया युवक नहीं लौटा वापस, भाई ने गुमशुदगी के लिए थाना में दी तहरीर !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते चार दिन पूर्व घर से बाइक से उसका भाई पड़ोसी गांव गया था जो वापस नहीं लौटा। थाना क्षेत्र के गांव देवगंज निवासी राकेश कुमार पुत्र प्यारेलाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीती 12 जौलाई को उसका भाई राजेश सुवह छह बजे के लगभग अपनी बाइक से पड़ोसी गांव देवगंज जाने की कहकर गया था जो शाम तक बापस नहीं लौटा तो काफी तलाश की पर उसका कहीं पता नहीं चला। रिश्तेदारी आदि हर जगह तलाश की पर कहीं भी उसका पता नहीं चला है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।