बिहार

युवक को महंगा पड़ा बाइक पर प्रेमिका (girlfriend) को घर छोड़ना

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले में प्रेमी को अपनी प्रेमिका (girlfriend) को मोटरसाइकिल पर घुमाना महंगा पड़ गया. गांव के लोगों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद ग्रामीण पंचायत बिठा दी. पंचायत में प्रेमी युवक को सबके सामने पांच बार उसका ही थूक चटवाया गया. इस घटना की वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर थाना में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद प्रेमी के परिवारवाले सहमे हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेसारी गांव के रहने वाले एक युवक का विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब पंचायत की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बुधवार को युवक अपनी प्रेमिका को मोटरसाइकिल पर बिठा कर उसके गांव चकहबीब छोड़ने के लिए आया हुआ था. इस दौरान दोनों को गांव के कुछ लोगों ने देख लिया. फिर क्या था, लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई जिसमें प्रेमी को चकहबीब गांव नहीं आने की चेतावनी दी गई.

लेकिन पंचायत में बैठे लोगों को इतने से मन नहीं भरा. भरी पंचायत में प्रेमी युवक से जमीन पर पांच बार थूक फेंकवा कर उसे चटवाया गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मौलाना जमीन पर बैठे उक्त युवक को जमीन पर थूक फेंककर चाटने का इशारा करते हैं. यह कार्य बार-बार उससे करवाया जाता है. इसके बाद युवक को वहां से जाने दिया जाता है.

समस्तीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हृदयकांत ने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस संबंध में पीड़ित ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है. वायरल वीडियो के तथ्यों के आधार पर स्थानीय चौकीदार के बयान पर विभूतिपुर थाने में केस दर्ज कर छानबीन कराई जा रही है. इस घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button