अपराध

नौकरी लगाने के बहाने किशोर को ले गया युवक !

क़ुरावली- क्षेत्र के ग्राम बीकापुर से नौकरी लगाने का लालच देकर 14 वर्षीय किशोर को गांव का युवक ले गया। किशोर की जानकारी ना मिलने पर पिता ने थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

क्षेत्र के ग्राम बीकापुर निवासी रामखिलाड़ी पुत्र इंद्रपाल ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बीते 13 अप्रैल को उसके 14 वर्षीय पुत्र मोहित उर्फ जावेद को उसके गांव का ही युवक अमर सिंह पुत्र रामपाल नौकरी लगवाने का लालच देकर साथ ले गया। जिसके बाद राम खिलाड़ी तथा उसके परिजनों ने जानकारी की तो किशोर का कहीं पता नहीं चला। अमर सिंह के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने भी मना कर दिया। परेशान राम खिलाड़ी ने थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button