उत्तर प्रदेश
युवती पर मुकदमा में समझौत न करने पर फोन पर युवक देता है जान से मारने की धमकी !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने थाने में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक युवक मुकदमा में समझौता के लिए दबाव बना रहा है और समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।
आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
थाना क्षेत्र के गांव जिरौली निवासी सोनी पुत्री विनोद सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सुनील राठौर पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम ऊगरपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फरुखाबाद के खिलाफ न्यायालय में एक मुकदमा चल रहा है। सुनील राठौर मुकदमा बापस लेने का दबाव बना रहा है । वह फोन पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता है तथा वाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।