अंतराष्ट्रीय

न्यू ईयर पार्टी में युवक भूल गया मास्क पहनना ,भरना पड़ेगा जुर्माना !

सिंगापुर –  न्यू ईयर पार्टी में स्पाइडर मैन का ड्रेस तो पहना लेकिन मास्क लगाना भूल गया। बस इसी अपराध की सजा सिंगापुर में रहने वाले भारतीय युवक को अब दी गई है। युवक को सिंगापुर करेंंसी में चार हजार डालर का जुर्माना भरना पड़ेगा। यह पिछले साल का वाकया है जब वेंकट साई नामक युवक ने पार्टी में मास्क नहीं पहना था। इस पार्टी का एक वीडियो यू ट्यूब चैनल पर दिखा और पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया।

19 वर्षीय भारतीय मूल के युवक को सिंगापुर में कोरोना नियमों को नहीं मानने के कारण जुर्माना भुगतना होगा। इनपर 4000 सिंगापुर डालर का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल युवक ने पिछले साल न्यू ईयर की पार्टी के दौरान कोरोना नियमों को ताक पर रख दिया था। इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट में मिली है।

कोटरा वेंकट साइ रोहनकृष्ण (Kotra Venkata Sai Rohankrishna) ने कोरोना नियम का उल्लंघन किया था। इस पार्टी में वेंकट ने स्पाइडर मैन का ड्रेस पहना था। उन्होंने मास्क नहीं पहना जो कि कोरोना नियमों के तहत जरूरी है। वेंकट और उनके तीन दोस्तों ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए इस वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया। वेंकट ने पिछले साल नए साल की पूर्व संध्या पर नदी किनारे एक पार्टी में स्पाइडरमैन की पोशाक में पहुंच कोविड-19 (अस्थायी उपाय) (नियंत्रण आदेश) नियम 2020 का उल्लंघन किया था।

Venkata Sai Rohankrishna

समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह और उसके तीन दोस्त अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने के लिहाज से क्लार्क क्वे में एक भीड़ में शामिल हुए थे। कुछ दिन बाद उन्होंने इस वीडियो को यूट्यूब पर साझा किया था, जिसमें वह कोविड-19 सुरक्षा प्रबंधन उपायों का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे। उप लोक अभियोजक जेरेमी बिन ने अदालती दस्तावेजों में बताया कि रोहनकृष्णा के चीन के दो दोस्तों ग्लैक्सी लो जुआन मिंग, ली हर्न सिंग और भारतीय मूल के आकाश ने उसकी वीडियो बनाने में मदद की।

बिन ने कहा कि वेंकट की स्पाइडरमैन की पोशाक ने लोगों को आकर्षित किया और उन्होंने उस वक्त मास्क भी नहीं पहन रखा था, जो तब लागू नियम के तहत अनिवार्य था। कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर 10,000 सिंगापुरी डालर तक का जुर्माना, छह महीने तक की जेल या दोनों का प्रावधान है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button