अपराध
नाबालिग को भगा कर ले गया युवक
किशनी – थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर दी कि उनकी सत्रह साल की बेटी को उनके ही गांव का एक युवक वहलाफुसला कर भगा लेगया है। आरोप है कि उनकी बेटी अपने साथ बीस हजार रूपये तथा जेवरात भी लेगई है। जब वह आरोपी के घर शिकायत लेकर गई तो उसके परिजनों ने उनके साथ गालीगलौज कर अपमानित किया।