अंतराष्ट्रीय

दुनिया का सबसे विचित्र आदमी , फड़वा ली उंगुली,(finger,)

ब्राजील:ब्राजील के रहने वाले 40 वर्षीय डी सूजा रिबेरो दुनिया के ऐसे पहले शख्‍स बन गए हैं जिन्‍होंने अपने हाथों की उंगुलियों (finger,) को दो हिस्‍सों में बंटवा लिया है. उन्‍हें दुनिया का most MODIFIED man कहा जा रहा है. अपने शरीर को अलग दिखाने के लिए उन्‍होंने लाखों रुपये खर्च किए हैं. ब्राजील के रहने वाले 40 वर्षीय डी सूजा रिबेरो दुनिया के ऐसे पहले शख्‍स बन गए हैं जिन्‍होंने अपने हाथों की उंगुलियों को दो हिस्‍सों में बंटवा लिया है. उन्‍हें दुनिया का most MODIFIED man कहा जा रहा है. अपने शरीर को अलग दिखाने के लिए उन्‍होंने लाखों रुपये खर्च किए हैं.
आपने दुनिया के तमाम विचित्र लोग देखे होंगे जो शौक के लिए कुछ भी करते हैं. पर ब्राजील में जन्मे मार्सेलो ‘बी-बॉय’ डी सूजा रिबेरो उनसे अलग ही हैं. उन्‍होंने अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों पर 1500 से अधिक टैटू बनवाएं हैं ताकि वह अलग दिख सकें. अपने शरीर को पूरी तरह बदलने में उन्‍होंने वर्षों खपाए हैं. अब उन्‍होंने एक असाधारण सर्जरी कराई है ताकि वह बिल्‍कुल अलग नजर आएं.

40 वर्षीय डी सूजा रिबेरो को वर्ल्‍ड मोस्ट मॉडिफाइड मैन का खिताब मिल चुका है. अब उन्‍होंने एक असाधारण उपलब्‍ध‍ि हासिल की है. उन्‍होंने अपने हाथों की उंगलियों को ऑपरेशन के जर‍िए दो हिस्‍सों में फड़वा लिया है. ऐसा करवाने वाले वे दुनिया के पहले इंसान बन गए हैं. बता दें कि रिबेरो ने टैटू बनवाने और बॉडी को मोडिफाइड करवाने पर लगभग $35,000 यानी 28 लाख से ज्‍यादा रुपये खर्च किए हैं.

98% हिस्सा टैटू से ढका हुआ
रिबेरो से जब पूछा गया कि हाथों की सर्जरी का विचार कैसे आया? उन्‍होंने कहा, मैं पहले से रिसर्च कर रहा था कि शरीर में कैसे और मोडिफ‍िकेशन किया जा सकता है जो अब तक मैनें नहीं कराए हैं. इसी बीच यह ख्‍याल आया. इसके बाद मैने अपने दोस्‍त से संपर्क किया. उसने मुफ्त में सर्जरी का वादा किया. रिबेरो को लगता है कि उनके शरीर का 98% हिस्सा टैटू से ढका हुआ है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button