दुनिया का सबसे महंगा शहद (शहद) तुर्की में

शहद : दुनिया में शहद के कई प्रकार मिलते हैं. उसी में है तुर्की के पास ब्लैक सी में मिलने वाला शहद.(शहद) ऐसा माना जाता है कि ये दुनिया का सबसे शुद्ध शहद होता है. इसके शुद्धता की वजह से ही ये दुनिया के सबसे महंगा बेचा जाता है. इसके एक किलोग्राम शहद का दाम 9 लाख रुपए है. वैसे दुनिया में तो शहद ने कई अच्छे प्रकार मिलते हैं. लेकिन ये अपनी गुणवत्ता, विविधता और उत्पति स्थान के लिए भी काफी प्रसिद्ध है.
दाम सुनकर लगा होगा कि इस शहद में ऐसा अलग क्या है जिसकी वजह से इतना महंगा मिलता है. इस शहद को ‘एलविश हनी’ कहते हैं. ये शहद तुर्की के पास काला सागर के पास से निकाला जाता है. अपने विशिष्ट स्वाद और शुद्धता के लिए जाना जाता है. यह वैश्विक स्तर पर दुनिया का सबसे शुद्धतम रूप माना जाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये शहद साल भर में केवल एक बार निकाला जाता है. तुर्की के आर्टविन शहर में 1800 मीटर अंदर गुफा से निकाला जाता है. इसके निकालने की क्रिया काफी जटिल होती है. इसमें इंसान की जान भी जा सकती है. यहां देखिए वीडियो कि कैसे एलविश शहद निकाला जा रहा है.
ट्विटर पर @HowThingsWorks अकाउंट से शेयर किए गए 31 सेकंड वीडियो को 11 मिलियन लोगों ने देखा है जबकि 86.8 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं, 12.6 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि घाटी से लटका शख्स मधुमक्खियों की झुंड से घिरा है. लेकिन वह शख्स शहद की कटाई करने में सफल रहता है और इसे अपनी टीम तक पहुंचाता है.
एलविश हनी बनाने वाली कंपनी हरसंभव प्रयास करती है कि सबसे शुद्धतम और अच्छी गुणवत्ता वाला शहद ग्राहकों को उपलब्ध कराए. इसीलिए इसे शहरी भीड़भाड़ से दूर जंगलों में गुफा में तैयार करती है. तुर्की खाद्य संस्थान बाजार में आने से पहले शहद की गुणवत्ता का मूल्यांकन करता है, यह सुनिश्चित करता है कि यह बिक्री से पहले कड़े मानकों को पूरा करता है.
.