खतरनाक मंदी की ओर बढ़ रही है दुनिया – अध्यक्ष विश्व बैंक

विश्व बैंक के अध्यक्ष ने आगाह करते हुए कहा है कि दुनिया खतरनाक मंदी की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि विकासशील देशों में कर्ज बढ़ने का कारण उच्च ब्याज दर है. एक तरफ कर्ज बढ़ रहा है और दूसरी तरफ उनकी मुद्राएं कमजोर हो रही हैं. विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था खतरनाक रूप से मंदी की ओर बढ़ रही है. उन्होंने गरीबों को लक्षित समर्थन देने का भी आह्वान किया. मालपास ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक के दौरान अलग से संवाददाताओं से कहा, हमने 2023 के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को तीन प्रतिशत से घटाकर 1.9 प्रतिशत कर दिया है. वैश्विक अर्थव्यवस्था खतरनाक रूप से मंदी की ओर बढ़ रही है. वैश्विक मंदी कुछ परिस्थितियों के अंतर्गत हो सकती है.

उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति की समस्या है, ब्याज दर बढ़ रही है और विकासशील देशों में जो पूंजी प्रवाह हो रहा था, वह बंद हो गया है. इससे गरीबों पर असर पड़ रहा है. वर्ल्ड बैंक ने फिर की मोदी सरकार की तारीफ, दूसरे देशों से कहा- सब्सिडी के बजाय भारत की तरह उठाए कदम , मालपास ने कहा, हम विकासशील देशों में लोगों को आगे बढ़ने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं बेशक, सभी देश अलग हैं, हम आज कुछ देशों की चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा कि विकासशील देशों में कर्ज बढ़ने का कारण उच्च ब्याज दर है. एक तरफ कर्ज बढ़ रहा है और दूसरी तरफ उनकी मुद्राएं कमजोर हो रही हैं. मालपास ने कहा, मुद्रा के मूल्य में गिरावट कर्ज का बोझ बढ़ा रही है. विकासशील देशों के समक्ष कर्ज संकट की समस्या है
‘भारत-ऑस्ट्रेलिया वाला करवा चौथ’, धनश्री वर्मा ने वीडियो कॉल में तोड़ा व्रत !