अंतराष्ट्रीय

दुनिया मान रही भारत के चुनाव आयोग ( Election Commission )की काबिलियत

नई दिल्‍ली. भारतीय चुनाव आयोग ( Election Commission ) को उज्‍बेकिस्‍तान ने ऐतिहासिक जनमत संग्रह को ऑब्जर्व करने के लिए आमंत्रित किया है. उज्बेकिस्तान में अपने देश के संविधान में कई संशोधनों को लेकर 30 अप्रैल को ‘ऐतिहासिक’ जनमत संग्रह होने जा रहा है. भारत में उज्बेकिस्तान के राजदूत दिलशोद अखातोव ने बताया कि उनके देश के संविधान में समग्र और व्यापक बदलाव लाने के लिए भारत सहित 190 देशों के संविधान का अध्ययन किया गया है. राष्ट्रपति शौकत मर्जियोयेव के मार्गदर्शन में उनके देश में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं और संविधान में बदलाव इसी सम्पूर्ण कवायद का हिस्सा है.

राजदूत दिलशोद अखातोव ने कहा कि मेरे देश में पिछले कुछ सालों में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं. हमारा संविधान समग्र और व्यापक होगा जो उज्बेकिस्तान को विकास, वृद्धि और समृद्धि के नए मार्ग पर ले जाएगा. यह जनमत संग्रह उज्बेकिस्तान के वर्तमान संविधान में दो तिहाई बदलाव से संबंधित है. कई देशों के संविधान और विभिन्न कानूनों, नियमों का अध्ययन करके संविधान में बदलाव की तैयारी की गई है. इधर एक अन्‍य अधिकारी ने कहा कि संविधान में सुधार को लेकर 30 अप्रैल को ऐतिहासिक जनमत संग्रह होगा और इसे ऑब्‍जर्व करने के लिए भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) को आमंत्रित किया है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button