main slideधर्म - अध्यात्मब्रेकिंग न्यूज़

राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से,23 अप्रैल को  ‘जल कलश’  मनीराम दास छावनी ऑडिटोरियम में होगी पूजा

UP:देश में हर शख्स को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य के पूरा होने का बड़ी शिद्दत से इंतजार है. राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है. मंदिर के पहले फेज का काम खत्म करने की समय सीमा दिसंबर 2023 है. कहा जा रहा है कि दिसंबर 2023 के बाद जनवरी 2024 में मकरसंक्राति के दिन मंदिर के गर्भगृह में रामलला को प्रतिष्ठित कर दिया जाएगा. मंदिर के पहले फेज का काम खत्म करने की समय सीमा दिसंबर 2023 है. कहा जा रहा है कि दिसंबर 2023 के बाद जनवरी 2024 में मकरसंक्राति के दिन मंदिर के गर्भगृह में रामलला को प्रतिष्ठित कर दिया जाएगा. चंपत राय ने बताया कि 23 अप्रैल को  ‘जल कलश’  की पूजा मनीराम दास छावनी ऑडिटोरियम में होगी. इस समाहोर में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ विजय जॉली और उनकी टीम से प्राप्त जल कलश की पूजा करेंगे. इस जल कलश पर उस हर देश का झंडा और उस नदी के नाम का स्टीकर लगा होगा जहां से जल लिया गया है. पाकिस्तान में बह रही नदियों का जल डायरेक्ट भारत नहीं लाया गया है. राय ने बताया कि पाकिस्तान की नदियों का जल वहां रहने वाले हिंदुओं के द्वारा भेजा गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button