आग में झुलसती रही महिला ने घर वालों से मांगा पानी(asked for water)

बक्सर. बिहार के बक्सर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक बदमाश पति ने चंद रुपए के खातिर अपनी पत्नी के शरीर में आग लगा दी. इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी की मदद करने के बजाय उसका वीडियो बनाता रहा. अब सोशल मीडिया पर पीड़ित महिला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस वायरल हो रहे वीडियो पीड़िता जली हुई हालत में पानी मांग (asked for water) रही है और उसके घर वाले उसका वीडियो बना रहे हैं.
वायरल वीडियो में आवाज सुनाई दे रही है जिसमें उसे कहा जा रहा है कि तुम बोलो कि तुम खुद से जली हो न कि तुम्हें कोई जलाया है. वहीं इस घटना के बाद मायके वालों ने महिला को गंभीर हालत में बनारस के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया है. यह घटना बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना के कमरपुर गांव का है.
लड़की के मायके वालों ने बताया कि गाजीपुर की रहने वाली अंजली राय की शादी बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना के कमलपुर गांव के सूर्य देव राय के साथ 21 नवंबर 2021 को हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज में पैसों की मांग की जाने लगी. वहीं इस पूरे मामले में बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. इस घटना में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए बक्सर पुलिस ने विशेष टीम बनाई है.