अपराध
बदनीयती का विरोध महिला को पड़ा भारी,दबंग युवक ने की पिटाई
किशनी – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गुरुवार को थाने पर तहरीर दी।उन्होंने बताया कि बुधवार शाम छः बजे वह अपने खेत पर काम कर रही थी।उसी समय गांव के ही सनी पुत्र श्रीचन्द्र फौजी ने उससे गन्दी नियत से गलत काम करने को कहा।उसके विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।महिला ने बताया कि सनी के साथ पास के ही गांव के सुरजीत पुत्र विजय कुमार व सर्वेश पुत्र अहिबरन भी थे।पुलिस मामले की जांच कर रही है।