स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले IAS की पत्नी का अरुणाचल तबादला, महुआ बोलीं- क्या यह शर्मिंदगी वाली जगह है?
नई दिल्ली। देश में नौकरशाही किस कदर हावी है उसकी बानगी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम की एक तस्वीर से साफ कर दी है। दरअसल स्टेडियम से खिलाडिय़ो को इसलिए बाहर कर दिया गया ताकि दिल्ली के प्रमुख सचिव राजस्व संजीव खिरवाद अपने कुत्ते के साथ सुबह 7.30 मैदान में टहल सकें। संजीव की पत्नी रिंकू दुग्गा जोकि IAS अधिकारी हैं उनका तबादला अरुणाचल प्रदेश में कर दिया गया है।
महुआ मोइत्रा ने साधा निशाना-
रिंकू दुग्गा के अरुणाचल प्रदेश तबादला किए जाने पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने गृहमंत्रालय पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर रिंकू दुग्गा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में क्यों किया गया, ये सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के हालात बदलने के नाम पर सिर्फ बयानबाजी कर रही है। महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट करके सरकार पर हमला बोला, अपने ट्वीट में उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू को टैग किया है और उनसे अपील की है कि वह अरुणाचल प्रदेश के साथ हो रहे इस तरह के बर्ताव के खिलाफ आवाज उठाएं।
IPL Qualifier 2 : RCB के खिलाफ राजस्थान की होगी कड़ी परीक्षा
क्या अरुणाचल शर्मिंदगी की जगह है महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करके लिखा आखिर दिल्ली के अधिकारी को अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर करके उसे शर्मिंदा क्यों किया जा रहा है। आखिर पूर्वोत्तर राज्यों को सिर्फ जुबान से सेवा क्यों की जा रही है, उनके साथ इस तरह का बर्ताव क्यों किया जा रहा है, क्या अरुणाचल प्रदेश गृहमंत्रालय का कूड़ाघर है।
दरअसल जिस तरह से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्टेडियम में IAS अधिकारी के टहलने की तस्वीर सामने आई उसके बाद आप सरकार ने सभी खेल मैदान के संरक्षकों को निर्देश दिया है कि स्टेडियम को रात 10 बजे तक खुला रखा जाए ताकि खिलाडिय़ों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। क्या है मामला आईएएस अधिकारी की तस्वीर सामने आने के बाद संजीव खिरवार का तबादला लद्दाख कर दिया गया जबकि रिंकू दुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश में कर दिया गया।
बता दें कि संजीव खिरवाद की दिल्ली के मैदान में अपने कुत्ते के साथ टहलने की तस्वीर सामने आई थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद सजा के तौर पर गुरुवार को दोनों का तबादला कर दिया गया। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी लद्दाख में ट्रांसफर किए जाने पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि लद्दाख खूबसूरत जगह है, इसे सजा के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।
बड़ा हादसा : Indian Army के 7 जवानों की गई जान, जाने पूरी खबर
दिल्ली सरकार ने उठाया ये कदम गौर करने वाली बात है कि जिस तरह से यह पूरा विवाद सामने आया उसके बाद दिल्ली और केंद्र सरकार ने इसका संज्ञान लिया। दिल्ली सरकार ने तीन स्टेडियम को सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया है। वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह आस-पड़ोस के स्कूलों के बड़े मैदान को खेलने के लिए खोलने के विकल्प तलाशे।
जिसके बाद सभी स्टेडियम को सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया गया है। क्या कहना है IAS अधिकारी का रिपोर्ट की मानें तो एक कोच ने दावा किया कि पहले अधिकारी रात को 8 से 8.30 के बीच ट्रेनिंग करते थे, लेकिन अब सुबह 7 बजे ही मैदान को खाली करने कहा गया था, ताकि IAS अधिकारी अपने कुत्ते के साथ टहल सकें। कोच ने बताया कि इससे ट्रेनिंग और प्रैक्टिस में के दैनिक रूटीन में दिक्कत होती है।
बता दें कि संजीव खिरवार 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं, उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप गलत है, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि वह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए यहां जाते हैं, लेकिन खिलाडिय़ों को किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने के आरोप से इनकार किया है।