अपराध

पत्नी ने ही रची थी पति के हत्या की साजिश, हत्यारो को दिए थे दो लाख !

 सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव तथा एसओजी प्रभारी उ0नि0 अजय यादव मय टीम व थाना भीमपुरा पुलिस टीम के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मय फोर्स के साथ भीमपुरा चौराहे पर मौजूद थे। तभी  मुखबिर से सूचना मिली घटना से सम्बंधित अभियुक्त बेलौझा के तरफ जाने वाले मार्ग पर बाहरपुर पुलिया पर बैठे है । इस पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए अभियुक्त सुनील सिंह (25) पुत्र जनार्दन सिंह निवासी सुरूआँ  मिसिरपुर थाना फत्तनपुर जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर किया गया ।
                   दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया तथा मोटर साइकिल स्पेलेण्डर को धारा 207 MV ACT मे सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के बयान के आधार पर घटना मे शामिल जयप्रकाश यादव पुत्र स्व0 बलिराज यादव निवासी कल्यानपुर चरौंवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया, अनिता सिंह पत्नी विनोद सिंह निवासी भीमपुरा नं01 थाना भीमपुरा जनपद बलिया (मृतक की पत्नी) को घर पर दबिस देकर गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार

मृतक विनोद सिंह(55) और उसकी पत्नी अनीता सिंह ( 45) के बीच अच्छे सम्बन्ध नही थे । पत्नी मुम्बई में रहती थीं । विनोद सिंह (मृतक) भीमपुरा में अपनी पत्नी से अलग रहते थे ।, मृतक लगातार अपनी जमीन/प्रापर्टी बेंच कर गलत कार्यो में बर्बाद कर रहा था । मृतक की पत्नी अनीता सिंह को लगा कि सारी जमीन/प्रापर्टी ऐसे ही बेच देगा, तो उसने सुनील सिंह, अजय चौहान और सन्नी चौहान के साथ मिलकर मारने की योजना बनाई । इसके लिए अनीता सिंह ने 02 लाख रू0 की डील सुनील सिंह के साथ की जिसमें (01 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर व शेष कैश दिए ) ।घटना के दिन 06.06.2024 की शाम को सुनील, अजय और सन्नी 04 बजे शाम को भीमपुरा पहुंच गये । वहां पर इनका किरायेदार जय प्रकाश यादव ने इनकी लोकेशन बताने में मदद की। रात्रि में लगभग 11.30 बजे तीनो पीछे के रास्ते से जाकर विनोद सिंह की हत्या करके भाग गये ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button