पूरा पाकिस्तान भारत की सीमा में है’ऑपरेशन सिंदूर पर सेना अधिकारी का बड़ा खुलासा !
नई दिल्ली -: भारतीय सेना के वायु रक्षा प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर पर महत्वपूर्ण खुलासा करते हुए कहा कि भारत के पास पूरे पाकिस्तान में किसी भी लक्ष्य पर सटीक हमले की क्षमता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे पाकिस्तानी सैन्य मुख्यालय (जीएचक्यू) को रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वा स्थानांतरित ही क्यों न किया जाए, पूरे पाकिस्तान की वायु सीमाएँ और उसके अंदरूनी भाग भारत के वर्जन (विजिलेंस) दायरे में हैं।
जनरल डी कुन्हा ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय हमलों ने पाकिस्तानी एयरबेसों को नष्ट करने के साथ उनकी रक्षा क्षमताओं को भंग कर दिया। भारत के पास न केवल सीमा पर बल्कि गहराई में जाकर भी लड़ने के पर्याप्त आयुध हैं, उन्होंने कहा। सबसे बड़े से लेकर सबसे छोटे लक्ष्य तक, पूरे पाकिस्तान की हवाई सीमाएँ हमारी निगरानी में हैं, और हम हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
वायु रक्षा प्रमुख ने यह भी रेखांकित किया कि सशस्त्र बलों का प्रथम कर्तव्य अपने देश की संप्रभुता और नागरिकों की रक्षा करना है। हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी अपनी सीमाओं की रक्षा करना है, और इसमें हम किसी से पीछे नहीं हैं, उन्होंने कहा। जनरल डी कुन्हा ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने आधुनिक युद्ध तकनीकों के साथ-साथ पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल-सिस्टमों को बेअसर करने की भारतीय क्षमताओं को भी प्रदर्शित किया।