पूरा शहर भगवान गणेश की भक्ति से सराबोर नजर आया

इंदौर । इंदौर (filled with devotion) में अनंत चतुर्दशी के मौके पर शुक्रवार देर रात तक झांकियां निकलती रहीं। इस दौरान पूरा शहर भगवान गणेश की भक्ति से सराबोर (filled with devotion) नजर आया। शहर में दो साल बाद बिना किसी पाबंदी के चतुर्दशी का जुलूस निकला। बालिका वर्ग में कल्लन गुरु व्यायामशाला प्रथम बालिका वर्ग में कीर्ति जरिया (कल्लन गुरु व्यायामशाला) को प्रथम, प्रतीक्षा आर्य (एकलव्य व्यायामशाला) को द्वितीय तथा मेघा वर्मा (श्री दास हनुमान व्यायामशाला) को तृतीय पुरस्कार मिला है।
इस वजह से लोगों में काफी उत्साह और जोश नजर आया। ऊपर दिए गए वीडियो बटन पर क्लिक करके आप झांकियों के नजारे देख सकते हैं। इसके बाद सभी मिलों की झांकियां निकलना शुरू हुई। यह क्रम पूरी रात तक चलता रहा। अखाड़े प्रदर्शन करते रहे। पहलवानों ने भी करतब दिखाए।
बैंड बाजों के साथ भी लोग नाचते-गाते चल रहे थे। इस वीडियो में ड्रोन वीडियो के भी नजारे देख सकेंगे।इसमें मालवा मिल की ब्रिज की झांकी को प्रथम व राजकुमार मिल की ‘मेरा रंग दे बसंती’ झांकी को द्वितीय पुरस्कार मिला।
तृतीय पुरस्कार हुकुमचंद मिल की ‘कालिया नाग’ व स्वदेशी मिल की ‘ब्रज की लट्ठमार होली’ को मिला है। अनंत चौदस पर शुक्रवार शाम 6 बजे से झिलमिलाती व नयनाभिराम झांकियों का कारवां इंदौर के परंपरागत रास्तों पर निकला। शाम 6 बजे कलेक्टर मनीष सिंह और पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने खजराना गणेश की झांकी का पूजन किया।