राजधानी शिमला में मौसम (Weather )ठंडा

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते 4 दिन से मौसम (Weather ) मेहरबान है. लगातार बारिश बर्फबारी का दौर जारी है. शिमला, मनाली, मंडी सहित प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश हुई है.
लाहौल स्पीति, अटल टनल और प्रदेश के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. अटल टलन के पास बर्फबारी से बड़ी संख्या में गाड़ियां फंस गई थी, जिन्हें पुलिस ने बड़ी मुश्किल से निकाला है. साथ ही लेह मनाली हाईवे पर कई गाड़ियां फिसलती भी नजर आई है
मंगलवार को भी प्रदेश के शिमला, मनाली, कुल्लू और मंडी सहित कई जिलों में बादल छाए हुए है. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 12 घंटे में मनाली में 38 एमएम, कुल्लू के भुतंर में 19 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, शिमला में ओले गिरे हैं. शिमला में 9 एमएम बारिश, डलहौजी में 14 एमएम बारिश हुई है.
बारिश के अलावा, लाहौल स्पीति और अटल टनल के पास बर्फबारी हुई है. लाहौल के गोंधला में 4 सेंटीमीटरपर और केलांग और खदराला के पास डेढ़ सेंटीमीटर बर्फ गिरी है. वहीं, सुंदरनगर, कांगड़ा, पालमपुर और बिलासपुर में तूफान चलता रहा.
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मनाली में मंगलवार दोपहर को काले बादल छाए हुए हैं और फिर बर्फबारी के आसार बन गए हैं. मनाली शहर में सोमवार को झमाझम बारिश हुई है.
मौसम विभाग ने हिमाचल में बारिश के मार्च के आकंड़े जारी किए हैं. हिमाचल में मार्च में 41 फीसदी कम बारिश हुई है. यहां पर मार्च के शुरुआत के मुकाबले अंतिम सप्ताह में ही पानी बरसा है. मार्च महीने में बर्फबारी के चलते टूरिस्ट की आवाजाही भी मनाली में बढ़ी है. लाहौल के सिस्सु भी काफी टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. हालांकि, अटल टनल पर बर्फबारी से सैलानियों को परेशानी जरूर हुई है.
राजधानी शिमला में मौसम ठंडा बना हुआ है. यहां लगातार बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है. हालांकि, मौसम का मजा लेने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं. हिमाचल में 5 अप्रैल से मौसम साफ रहने का अनुमान है.