राज्य

यमुना(Yamuna’s) का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा

नई दिल्ली. यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है, जिसके चलते लोगों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार सुबह तक यमुना का जलस्तर 205 मीटर के आसपास था. वहीं बीती रात को एक बार फिर वाटर लेवल बढ़ने लगा. रात 10 बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज के पास यमुना का जलस्तर 206 मीटर के नजदीक पहुंच गया. इसके चलते दिल्ली में बाढ़ का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. करीब 8 दिन से लगातार यमुना का (Yamuna’s) जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर ही बह रहा है. हालांकि सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुताबिक रात में यमुना का जलस्तर कम होना शुरू हो जाएगा.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कुदरत का कहर शुरू हो गया है. बीते सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने की घटना सामने आई, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 22 जुलाई तक मौसम साफ होने के आसार नहीं है. केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच यमुना का जलस्तर घटकर 205.63 मीटर हो जाएगा. वहीं आर्मी और नौसेना की टीम आईटीओ बैराज के बंद गेटों को खोलने में जुटी हुई है. पीडब्ल्यूडी ने रिंग रोड पर आइटीओ व राजघाट के आसपास से पानी निकालने के लिए 43 पंप लगाए हैं. बता दें कि बीते 10 जुलाई की शाम पांच बजे यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार 205.76 मीटर पहुंच गया, जो कि 13 जुलाई की शाम को 208.66 मीटर पहुंच गया था.
यूपी में 22 जुलाई तक कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में 18 से 22 जुलाई यानी अगले 5 दिनों तक झमाझम बारिश की सभावना है.
दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी
दिल्ली में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखी जा सकती है. वहीं स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 18 जुलाई से बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button