राष्ट्रीय

गर्मी से परेशान लोगों का इंतजार खत्म( परेशान) 

मौसम विभाग: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह चार बजे से जोरदार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से भीषण गर्मी से परेशान        ( परेशान)  लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट कर दिया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. करीब तीन महीने से भट्टी की तरह तप रही दिल्ली की सुबह ठंडी-ठंडी हवाओं और बारिश से एकदम सुहानी हो गई. आज तड़के चार बजे करीब जब दिल्लीवाले नींद के आगोश में थे तभी चुपके से मॉनसून ने सरप्राइज एंट्री मारी. गर्मी छूमंतर हो गई है. एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी झमाझम बारिश से माहौल बन गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ये दौर अगले 72 घंटों तक जारी रहेगा.

घर से निकलने से पहले संभलकर!

आज की बारिश के साथ ही यूपी समेत उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में मॉनसून की ऑफिशियली एंट्री हो चुकी है. मॉनसून की पहली बारिश से दिल्ली डूबने लगी है. कई इलाके टापू बने हुए हैं. जलजमाव से दिल्ली का आइकॉनिक मिंटो रोड ब्रिज की तस्वीरें एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. ऐसे में आज घर से समय लेकर निकलें रास्तों पर ट्रैफिक जाम मिल सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक भारत के पश्चिमी तटों पर अगले 5 दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में भी आज से बारिश का दौर शुरू हो गया है. 28 से 30 जून तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में 30 जून तक बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं, यूपी में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अगले 5 दिन झमाझम बारिश होगी. तारीखवार बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में 28 जून और एक जुलाई, पूर्वी एमपी, गंगीय पश्चिम बंगाल में 28-30 जून, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 28 से 30 जून, बिहार में 28 जून से एक जुलाई तक तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button