कन्नौज

ग्रामीणों ने दिए गए प्रार्थना पत्र की पुनः जांच कराने के लिए जिलाधिकारी मैनपुरी को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

मैनपुरी- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम संतपुर पोस्ट रामनगर थाना व तहसील किशनी जिला मैनपुरी का है प्रार्थी गणों के गांव संतपुर में एक बहुत पुराना शिव जी मंदिर, ठाकुर जी महाराज हनुमान जी महाराज आदि देवी-देवताओं विराजमान है मंदिर की देखरेख व निर्माण के लिए मंदिर के पास वर्तमान समय में 35 बीघा जमीन मंदिर की देखरेख के लिए तिरस्कार के उपयोग में लाई जा रही है और जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने मंदिर के सर्वाकार रामदास यादव आदि लोगों का सहयोग होता है जो कृषि आय होती है|वह सभी ग्रामवासी व शर्मा कार आदि लोगों द्वारा इस आय का उपयोग मंदिर के निर्माण कार्य व मंदिर की देखरेख व साफ-सफाई आदि कार्य समस्त कार्य जो भी मंदिर के कार्य हैं, उन्हें इसी कृषि आय से सर्व सहमति से पूरा किया जाना सुनिश्चित किया गया था उसी समय समस्त ग्राम वासियों के सामने पंचायत में कहा गया था कि इसका दुरुपयोग नहीं किया जाएगा|

इच्छुक अभ्यथियों को ऑफलाइन प्रशिक्षण, कोचिंग प्राप्त कराये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये

इसके बावजूद इस मंदिर की सरकार के लड़के रोहित यादव व पुष्पेंद्र यादव और कृपाल यादव पत्रकार रामदास निवासी ग्राम देवपुरा पोस्ट रामनगर थाना व तहसील किशनी जिला मैनपुरी आकर गांव वालों के साथ बदतमीजी बगाली और मंदिर का अपमान करते हैं तथा जो 35 बीघा भूमि मंदिर के नाम है उस पर कब्जा कर रखा है|मंदिर के प्रांगण एवं कमरों में जानवर बांधे जाते हैं शर्मा कार रामदास यादव का लड़का अपना परिवार और जानवर लेकर मंदिर पर अतिक्रमण फैला रहा है और आए दिन धमकियां देता है कि यह मंदिर और जमीन हमारे भारतीय मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता श्रीमान जी उक्त लोग दबंग किस्म के हैं 1 लोगों के खिलाफ पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की श्रीमान जी मंदिर को लेकर समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर उक्त लोगों के खिलाफ पूर्व में भी एक प्रार्थना पत्र श्रीमान जी को दिया था जिसमें किशनी पुलिस लेखपाल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तथा गांव के 20 लोगों का धारा 107 / 116 के संबंध सम्मन दे दिए गए|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button