प्रमुख ख़बरें

हरीसिंहपुर के ग्रामीणों ने सडक और गंदे तालाब को लेकर किया प्रदर्शन,गर्मी आते ही तालाब बन गया मच्छरों की फैक्टरी,लोग हो रहे परेशान

 

किशनी,इस बार ऐसा चेयरमैन चुनेंगे जो जमीन पर काम करने के योग्य हो और जनता का दुख समझता हो।सिर्फ कोरे वायदे करने बाले को इस बार चेयरमैन नहीं चुनेंगे। उक्त वक्तब्य नगर पंचायत के गांव हरीसिंहपुर के ग्रामीणों ने तब रखे जब वह गांव में ही बने तालाब में अटी पडी गंदगी तथा किशनी बसैत मार्ग की दुर्दशा पर प्रदर्शन कर रहे थे।

दिल्ली में ओवैसी ( Owaisi’s)के घर पर पथराव

रविवार को हरीसिंहपुर के ग्रामीण नगर पंचायत द्वारा तालाब की सफाई न कराने तथा जिला प्रशासन द्वारा किशनी बसैत मार्ग की मरम्मत न करने से खासे नाराज दिखे। गांव के लोगों का कहना था कि समाचारपत्रों में कई बार छपने तथा शिकायतें करने के बाद भी दोनों परेशानियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उनका आरोप है कि गांव का तालाब गंदगी से भरा पडा है। उसका पानी समस्त बीमारियों की खान बन गया है। गर्मी आते ही मच्छरों का पनपना शुरू हो गया है। इससे गांव के लोग राम रामभर सो नहीं सकेंगे। इसके अलाबा मच्छरों से पैदा होनेबाली बीमारियों की बाढ भी आजायेगी। बताते चलें कि गांव के लोग कई सालों से गंदे पानी को निकालने के लिये इंतजाम कराने के लिये प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। परन्तु साल दर साल बीतते चले गये किसी के कान पर जूं तक नहीं रैंगा।प्रशासन द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार अथवा किशनी बसैत मार्ग की मरम्मत के लिये कोई प्रयास नही किया। बताते चलें कि किशनी बसैत मार्ग से होकर हरीसिंगपुर,नगला रमू,बसैत,नगला केबल,हरराजपुर,चन्दरपुर आदि गांवों के लोग रोजाना गुजरते हैं। सडक का आलम यह है कि जरा सी निगाह चूकी कि दुर्घटना हुई। पर प्रशासन अथवा राजनीतिज्ञ किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से दोनों समस्याओं की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। प्रदर्शन करने बालों में चेतन तिवारी,हनुमान सिंह,निगम चौहान,गौरव कुमार,दीपू वाल्मीकि,सत्यम,छोटू तथा विपिन आदि थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button