main slideउत्तर प्रदेश

अटा हरेना के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से कि शिकायत

मैनपुरी –  दबँगो द्वारा नाला व चक मार्ग बंद करने के संबंध में दिया शिकायती उप जिलाधिकारी शिवनारायण शर्मा ने दिए जांच के आदेश प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बा घिरोर के ग्राम पंचायत अटा हरेना में पीड़ित शेयद अली पुत्र सत्ते अली निवासी ग्राम व मोजा अटा हरेना ने लिखित में उप जिलाधिकारी शिवनारायण शर्मा को बताया कि हमारे गांव के ही दवंग व्यक्ति यों ने चक मार्ग पर कब्जा कर लिया है जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और गबंग ग्रामीणों को गाली गलौज करते है जिसके कारण हम सभी ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है

पीड़ित ने बताया कि यह नाला 20 वर्षो से खुला हुआ था जिसको गांव के ही सुरेंद्र व भजन अली व हरी सिंह ने बंद कर दिया है जिसके कारण बरसात का पानी बगैरह निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है हम सभी ग्रामीणों ने को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस मोके पर ग्रामीण मुन्नेश अली, विपिन कुमार, राहुल कुमार, वीरेंद्र, सहदेह अली, मुराद अली, यकीन अली, रामशरण, अख्तर अली सहित तहसील में काफ़ी ग्रामीण मौजूद रहे उप जिलाधिकारी शिवनारायण शर्मा ने तत्काल लेखपाल वीरेंद्र कुमार को बुलाकर मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button