अपराध

घर में घुसे व्यक्ति को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस को सौंपा !

क़ुरावली –  बीते बुधवार की देर शाम क्षेत्र के ग्राम देवी नगर में एक युवक संदिग्ध अवस्था में एक महिला के मकान में घुस गया। ग्रामीणों द्वारा युवक को पकड़कर मारपीट करते हुए थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए युवक के विरुद्ध कार्रवाई की। बीते गुरुवार की देर शाम क्षेत्र के ग्राम देवी नगर निवासी महिला सुहागिनी पत्नी रनवीर के मकान में संदिग्ध अवस्था में युवक अभिषेक पुत्र रामप्रसाद निवासी ऐलान नगर फिरोजाबाद घुस गया और महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जैसे ही ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर मारपीट करते हुए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा अभिषेक के विरुद्ध शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई की गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button