अपराध
ग्रामीणों ने चोर को थाने लाकर पुलिस को सौंपा चोरी का माल बांटने पर हुआ था विवाद !
किशनी – थाना क्षेत्र के गांव रतिभानपुर निवासी सामंत सिंह पुत्र रंजीत जाटव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दे कर बताया कि उनके इंजन का एक पंखा चोरी हुआ था।इसी के बाद उनके गांव के ही मुकेश पुत्र महेश सिंह जाटव की चारा मशीन चोरी हुई, वीर सिंह पुत्र वर्मादीन की सावमर्सिवल का स्टार्टर चोरी हुआ, अनिल पुत्र नाथू सिंह जाटव निवासी कछपुरा की डिलीवरी फेक चोरी हुई ।
उन्होंने बताया कि उनके यहां एक चोर है जो कि कछपुरा शमशेरगंज का निवासी है। उसके तीन साथी के साथ जब चोरी के समान का बंटवारा हुआ और उसके बाद विवाद हुआ तो उक्त चोर पकड़ा गया। उन्होंने बताया वह सभी लोग ।उक्त चोर को थाने लेकर आए हैं। आरोप है कि एक माह में उपरोक्त चोर ने चार बार चोरी की है।चोर ने पंखा तथा डिलीवरी की चोरी करने की बात भी कबूल ली है। पुलिस जांच कर रही है।