उत्तराखंड

बिजली बिभाग के लम्बे घोटाले पर ग्रामीणो में रोष

मोहसीन अली

सहारन पुर!  बिजली कटौती व कार्य में घोटाला के मामले में गांव के लोगों ने एसडीओ को फोन लगाया तो एसडीओ ने फोन उठाकर झूठे आश्वासन देने चालू कर दिए की भारी के भी लग जाएगा लग जाएगा लेकिन वहां पर वही केवल लगा हुआ है और तिवारी गांव में एक मस्जिद वाली गली ऐसी भी है जहां पर उपभोक्ताओं को कनेक्शन 40 मीटर की दूरी पर दिया जाता है और वहां पर 20 से 30 के बीच कनेक्शन ऐसे हैं जिनको लगभग 60 मीटर की दूरी पर कनेक्शन दिया गया है जिस पर लाइन में फाल्ट होने का आशंका है और वहीं पर दो पोल की और जरूरत है लेकिन विभाग इस तरफ गौर नहीं दे रहा है और वहीं पर गांव के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला व
मेहताब अली, मनोज यादव, शहजाद अली, मांगेराम, मोबिन हसन ,मास्टर पवन ,मास्टर रतिराम, विकास यादव ,संदीप यादव, मोनू यादव, बलवंत कुमार, रागीब अली ,आदि ने जिलाधिकारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button