राज्य

वो गांव जहां कभी नहीं हुई बारिश(नहीं हुई बारिश)

मेघालय:आप जहां भी रहते हैं, वहां आपने न जाने कितनी बार बादलों को बरसते देखा होगा. मॉनसून के दस्तक देते ही कई जगह एक साथ घनघोर बार‍िश होती है. कई बार तो बाढ़ जैसी विकट परिस्थिति से भी आपका सामना हुआ होगा. लेकिन आज हम आपको दुनिया के उस इकलौते गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कभी बार‍िश ही नहीं हुई (नहीं हुई बारिश) . बेशक यह सुनने में आपको अटपटा जरूर लग रहा होगा, लेकिन यह 100 फीसदी सच है. वजह बेहद दिलचस्‍प है.
दुनिया में बहुत सी ऐसी जगहें हैं, जहां पूरे साल बरसात होती रहती है. मेघालय के मासिनराम गांव को ही ले लीजिए, जहां दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होती है. मानसून की दस्‍तक के साथ देश के कई इलाके बाढ़ में डूब जाते हैं. सूखी पड़ी सभी जगहें बारिश के बाद फिर से जीवंत होती नजर आती हैं.

पानी जमीन से वाष्पित हो जाता है और पृथ्वी के वायुमंडल में ठंडा होकर बादलों का निर्माण करता है. जब ये बादल काफी भारी हो जाते हैं तो हवा से ठंडे होने पर बारिश के रूप में धरती पर गिरते हैं. विश्व के सभी क्षेत्रों में कम या ज्यादा वर्षा होती है, लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां कभी बारिश नहीं होती?

आप सोच सकते हैं कि यह कैसे हो सकता है? हर जगह कम से कम हल्‍की बार‍िश तो होती होगी. लेकिन यह 100 फीसदी बिल्‍कुल सच है. दुनिया में एक ऐसा गांव है जहां बारिश नहीं होती. ग्रामीण कई वर्षों से बारिश के बिना परेशानी झेल रहे हैं. अब हम आपको उस गांव के बारे में बताने जा रहे हैं.

अल-हुतैब नाम का यह गांव यमन देश की राजधानी सना में स्थित है. सना के पश्चिम में मनख के निदेशालय के हरज क्षेत्र में बसा यह गांव जमीनी स्तर से लगभग 3200 मीटर की ऊंचाई पर एक लाल बलुआ पत्थर की पहाड़ी की चोटी पर है. अन्य स्थानों की तुलना में ऊंचा होने के बावजूद भी इस स्थान पर सूखे की स्थिति देखी जाती है.

कहते हैं कि यहां कभी पानी की एक बूंद भी नहीं बरसती है. बावजूद इसके यह इतना खूबसूरत है कि सैलानी यहां आते हैं. इस गांव में पहाड़ी एरिया में भी बहुत सुंदर घरों का निर्माण किया गया है, जिन्हें देख हर कोई हैरान रह जाता है. यहां दिन में अत्यधिक गर्मी और रात में गांव में जमा देने वाली ठंड पड़ती है. सुबह सूरज उगते ही मौसम फिर से गर्म हो जाता है.

बार‍िश यहां क्‍यों नहीं होती, इसकी वजह बेहद दिलचस्‍प है. यहां बारिश न होने के पीछे की वजह इस गांव का ज्यादा ऊंचाई पर होना है. यह गांव 3200 मीटर की ऊंचाई पर है. जबकि बादल 2000 मीटर की ऊंचाई पर बनते हैं. यानी बादल इस गांव से काफी नीचे बनते हैं. यही वजह है कि बारिश की खूबसूरती को यहां के लोग नहीं देख पाते. हालांकि वो यह जरूर मानते हैं कि वह स्वर्ग में रह रहे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button