सिर्फ आश्वासन देकर ग्राम को गंदगी की ओर धकेल रहा ग्राम प्रधान
बिन्दकी ( प्रमोद कश्यप ) – फतेहपुर जनपद के विकासखंड खजुहा के अंतर्गत ग्राम सभा खुरमाबाद में गंदगी का अंबार लगा हुआ है समस्त ग्राम पंचायत में 4 या 5 महीने में कहीं एक बार सफाई होती है नाला पूरी तरह से घास- फूस से पट चुका है जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है मलेरिया टाइफाइड बीमारी बढ़ती जा रही है प्रधानी की खुन्नस निकालते हुए ग्राम प्रधान कहीं-कहीं की नाली को पक्की तक नहीं करवा रहा,कच्ची नालियों से पानी बह कर रोड पर आ जाता है
ग्राम प्रधान से ग्रामीणों ने कई बार निवेदन करने के पश्चात भी नहीं हो रही किसी प्रकार की कोई सुनाई ग्रामीणों ने कहा ग्राम प्रधान से ” कृपया नाली की सफाई करवाने की कृपा करें, पक्का नाला निर्माण कराया जाए जिससे नाले की गंदगी से निजात मिले, महान दया होगी” सिर्फ आश्वासन देकर टाला जा रहा है ना ही नालियों की सफाई और ना ही नाला बनवाया गया,