अपराध

वृद्ध महिला ने दबंगों द्वारा जबरदस्ती जमीन हड़पे जाने पर पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र !

विचार सूचक – बिंदकी फतेहपुर – बिंदकी तहसील के अंतर्गत नरैचा परगना टप्पाजार की रहने वाली मोमना पत्नी भूरा शाह ने जिलाधिकारी को तहरीर देते हुए बताया कि वह एक कमजोर व वृद्ध महिला है,और वह बीमार रहती है, जहां उसने कहां की जमीन रकबा नंबर 1336 में भू माफिया मेराज खान पुत्र सिराजुल खा ने दिनांक 23/ 5 /2021 को दूसरे भू माफिया चिक्का परिवार को बेचा और कब्जा कराया था, जिसे मकान बनाने में रोका गया था, पीड़िता ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने जमीन कब्जा हटवा दिया था, वहां दबंग व्यक्ति दिनांक 23/7/ 2023 को सुबह 10:00 बजे लाठी डंडा हुआ कुल्हाड़ी लेकर अपने परिवार के साथ मोमिना की जमीन में कब्जा कर लिया वहीं पीड़िता महिला ने बताया कि वह जिलाधिकारी को तहरीर देते हुए उक्त दबंगों पर कठोरतम कार्रवाई की जाने की मांग की

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button