main slideअपराध

विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घर से निकाला , पीड़िता ससुरालियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर !

बिछवा – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ हुई थी, लेकिन अब ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे हैं। वीते दिनों अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गयी। सूचना पर पहुंचे मेरे भाई और पिता को भी मारपीट की। थाना क्षेत्र के गांव नगला मनिहार निवासिनी कीर्ति पुत्री हेमराज ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी शादी 25 नवंबर 2020 को शैलेश पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी टूण्डला रोड अवागढ़ के साथ हिन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ हुई थी। कुछ समय तक तो सबकुछ ठीकठाक चला उसके बाद पति शैलेश व सास गीता व ससुर अम्विका प्रसाद पुत्र रामप्रसाद अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए दस लाख रुपए की मांग करने लगे। वह लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आये दिन गाली गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे।

वीते वुधवार को ससुरालीजन सुबह अतिरिक्त दहेज में दस लाख रुपया घर से लाने के लिए कहने लगे। जव मैंने मना किया तो उक्त लोगों ने मुझे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मुझे घर से निकाल दिया। मेरे एक बर्ष के पुत्र को भी निकाल दिया। मैंने अपने घर फोन किया तो पिताजी व भाई मेरी ससुराल पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने उनके साथ भी गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट की। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button