विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोर पीड़ित ने दी थाने में तहरीर
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव में खेतों में लगी किसान की समर पर लगे विद्युत टिरांसफारमर से अज्ञात चोरों ने तेल चोरी कर लिया। जैसे ही बिजली सप्लाई चालू हुई तो तभी विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक गया। थाना क्षेत्र के गांव धनमऊ निवासी राकेश कुमार पुत्र आशाराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका नलकूप समर कनेक्शन है जिसका ट्रांसफार्मर खेत पर लगा था। वीते मंगलवार की रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लिया। जिससे विद्युत सप्लाई चालू होते ही थाना क्षेत्र के एक गांव में खेतों में लगी किसान की समर पर लगे विद्युत टिरांसफारमर से अज्ञात चोरों ने तेल चोरी कर लिया। जैसे ही बिजली सप्लाई चालू हुई तो तभी विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक गया। थाना क्षेत्र के गांव धनमऊ निवासी राकेश कुमार पुत्र आशाराम फुंक गया। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।